छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराबबंदी की मांग पर रमन सिंह के ट्वीट को कांग्रेस ने किया लाइक

शराबबंदी पर सियासी घमासान जारी है. शराबबंदी के वादे को लेकर बीजेपी, बघेल सरकार को घेर रही है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने इससे जुड़ा ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाया और वादा याद दिलाया. जिसके बाद रमन सिंह के इस ट्वीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है.

raman singh tweet
रमन सिंह

By

Published : Jan 19, 2021, 3:13 PM IST

रायपुर: एक बार फिर शराब के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शराबबंदी के वादे को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट को INC Chhattisgarh ने लाइक किया है. भाजपा ने इसे कांग्रेस का समर्थन बताया है. रमन सिंह ने ट्वीट को शेयर कर धन्यवाद दिया है.

रमन सिंह के ट्वीट को कांग्रेस ने किया लाइक

रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि छत्तीसगढ़ शराब प्रेमियों का प्रसंदीदा जगह बनता जा रहा है. उन्होंने लिखा था कि शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई भूपेश सरकार ने शराब बंद करने की जगह उसे और बढ़ावा दिया है. भूपेश सरकार के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ शराब की खपत में देश में अवल्ल आया है. रमन सिंह के इस ट्वीट को INC Chhattisgarh ने भी लाइक किया है.

रमन सिंह ने दिया धन्यवाद

पढ़ें: क्या बिहार में भी शराब की खुलेआम बिक्री कराना चाहती है कांग्रेस:रमन सिंह

भाजपा छत्तीसगढ़ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा है कि पहली बार कांग्रेस ने सत्य का साथ देते हुए रमन सिंह के ट्वीट को लाइक कर अपना समर्थन दिया है. INC Chhattisgarh का ये कदम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अहंकार को चूर करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details