छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: हाथरस केस के घटनाक्रम पर कांग्रेस विधायक दल ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस दौरान हाथरस केस के घटनाक्रम पर कांग्रेस विधायक दल ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है.

Congress Legislature Party
निंदा प्रस्ताव पारित

By

Published : Oct 2, 2020, 12:21 AM IST

रायपुर: कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलाई गई. जिसमें कांग्रेस ने हाथरस के घटनाक्रम को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया है. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने जिस तरह से रोका और जिस तरह से दुर्व्यवहार किया उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ विधायक दल ने एक निंदा प्रस्ताव पारित किया‌ है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही अत्याचार,अनाचार और महिला उत्पीड़न की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए विधायक दल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का ‌अलोकतांत्रिक रवैया निंदनीय और अस्वीकार्य है.

पढ़ें-हाथरस मामला : राहुल-प्रियंका समेत 153 पर प्राथमिकी, नोएडा में धारा 144

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते वक्त नोएडा में हिरासत में ले लिया गया. कांग्रेस का आरोप है कि पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पीड़िता के परिवार से मिलने से रोका गया, इसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और फिर यूपी पुलिस ने राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया. जिसका कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रशांत कुमार ने शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस केस में दुष्कर्म से इनकार किया है. इस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी सरकार का घेराव किया है. राहुल और प्रियंका समेत कुछ अन्य कांग्रेस नेता आज पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे, लेकिन नोएडा पुलिस ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए राहुल-प्रियंका समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया. बाद में सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया. राहुल-प्रियंका समेत 153 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details