छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress leaders Reactions : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस में उबाल

राहुल गांधी को गुजरात की अदालत ने मोदी नाम को लेकर की गई टिप्पणी के मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई है.जिसके बाद उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई. लेकिन छत्तीसगढ़ में इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं समेत अन्य राज्यों से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. Rahul Gandhi on cancellation of Lok Sabha membership

Congress leaders Reactions
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

By

Published : Mar 24, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 6:16 PM IST

रायपुर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द हो गई. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे. लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.आपको बता दें कि मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी . जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने ये फैसला लिया. राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था. उस समय राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है.

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद अब कांग्रेस इस फैसले को तानाशाही बता रह है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''मोदी सरकार को सबसे ज़्यादा डर श्री राहुल गांधीऔर कांग्रेस पार्टी से लगता है. लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने श्री गांधी की संसद सदस्यता रद्द की है. वो सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहते हैं. देशवासी ये तानाशाही नहीं सहेंगे. लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए हम जेल तक जाएंगे.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि '' तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत” इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकी फिर इतिहास है. यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा.नहीं होगा तो सिर्फ डर और तानाशाह.''

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट: सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि"डर भाजपा के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक जबरदस्ती बनाया हुआ केस, हर दिन नए प्रपंच और अब श्री राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करना. सच का पर्दाफाश होने पर भाजपा के घबराहट में उठाए कदम हैं. लोकतंत्र से ऐसा खिलवाड़ विनाश काले विपरीत बुद्धि की परिभाषा है. सत्यमेव जयते."

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का ट्वीट :"डरी हुई भाजपा सरकार देशवासियों के हितों के लिए लड़ रहे श्री राहुल गांधी जी की आवाज को दबाना चाहती है. तानाशाह सरकार के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी की लड़ाई रुकने वाली नहीं है.भाजपा चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, जीत सच्चाई की ही होगी."

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का ट्वीट:हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने देश लूटने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की है. देश की तानाशाह सरकार ने अपने राजनैतिक द्वेष के चलते सच की आवाज को दबाने का काम किया है. जो सरासर अनुचित है.

आईएनसी छत्तीसगढ़ का ट्वीट:"ताना-शाह" हमें संसद जाने से रोकेगा, सदन में बोलने से रोकेगा लेकिन हम भी गांधी के वंशज हैं, गोडसे के नहीं जो डर जाएंगे. हम जनता के बीच जाएंगे, "मोडानी की प्रेम कथा" घर-घर पहुंचाएंगे. लड़ेंगे, जीतेंगे.''

बीजेपी ने किया पलटवार :वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि ''अदालत ने राहुल गांधी के मामले में विधिवत कार्रवाई की है. संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही उनकी सदस्यता रद्द की गई है. अरुण साव के मुताबिक कोई फैसला उनके अनुकूल आता है तो प्रसन्न हो जाते हैं. प्रतिकूल आता है तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ कर टिप्पणी करते हैं. एक समाज विशेष को अपमानित करने के लिए माफी मांगने की जगह कांग्रेस गैर लोकतांत्रिक बातें कर रही है जो प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है.''

Last Updated : Mar 24, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details