रायपुरःतिरंगे के आकार का केक काटने और राष्ट्रीय सम्मान का अपमान करने को लेकर बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं साल 2010 में कांग्रेस ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने तिरंगे के आकार का केक काटा था.
तिरंगे केक को लेकर BJP नेताओं पर FIR की मांग कर रही कांग्रेस - रायपुर बीजेपी
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर तिरंगे के आकार का केक काटने से कांग्रेसी नाराज हैं. उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान का अपमान करने को लेकर बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज करने की मांग की है. आरोप है कि साल 2010 में कांग्रेस ने भी तिरंगे के आकार का केक काटा था.
बीजेपी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर तिरंगे के आकार का केक काटा. जिसे राष्ट्रीय सम्मान का अपनान बताते हुए कांग्रेस के नेताओं ने सिविल लाइन थाना में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि यह राष्ट्र का अपमान है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस नेताओं ने भी काटा था तिरंगे के आकार का केक
साल 2010 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर भी तिरंगे के आकार का ही केक काटा गया था. वहीं उस समय बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर करने की मांग की थी. साथ ही दोनों पार्टियों की रंजिश केक काटने को लेकर है.