रायपुर:सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे.
बैठक के दौरान सबसे पहले दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान यह तय किया गया कि मंगलवार को विधानसभा में मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी कांग्रेस नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्ग के लिए रवाना होंगे.
बैठक के दौरान विधानसभा में विपक्ष का किस तरीके से सामना करना है, इसे लेकर भी रणनीति बनी है. विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के सभी सवालों का जवाब तथ्यों के साथ किस तरीके से दिया जाए, इस पर भी चर्चा की गई.
शीतकालीन सत्र में आज इन मुद्दों को रखा जाएगा सदन के सामने -
- सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ की ऑडिट रिपोर्ट भी पटल पर रखेंगे.
- तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अन्य संवर्ग के लिए वेतनमान सहित, सेवा संबंधित अध्यादेश पटल पर रखेंगे.
- समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम और छत्तीसगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगी.