छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोतीलाल वोरा को विधानसभा में श्रद्धांजलि देने के बाद दुर्ग रवाना होंगे कांग्रेस नेता - मोतीलाल वोरा को विधानसभा में श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बैठक के दौरान सबसे पहले दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई.

Tribute to Motilal Vora
मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 22, 2020, 8:07 AM IST

रायपुर:सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे.

बैठक के दौरान सबसे पहले दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान यह तय किया गया कि मंगलवार को विधानसभा में मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी कांग्रेस नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्ग के लिए रवाना होंगे.

बैठक के दौरान विधानसभा में विपक्ष का किस तरीके से सामना करना है, इसे लेकर भी रणनीति बनी है. विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के सभी सवालों का जवाब तथ्यों के साथ किस तरीके से दिया जाए, इस पर भी चर्चा की गई.

शीतकालीन सत्र में आज इन मुद्दों को रखा जाएगा सदन के सामने -

  • सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ की ऑडिट रिपोर्ट भी पटल पर रखेंगे.
  • तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अन्य संवर्ग के लिए वेतनमान सहित, सेवा संबंधित अध्यादेश पटल पर रखेंगे.
  • समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम और छत्तीसगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगी.

पढ़ें: मोतीलाल वोरा के निधन पर बोले ताम्रध्वज साहू, 'मैं उनकी ऊंगली पकड़कर राजनीति के क्षेत्र आगे बढ़ा हूं'

पहले दिन गूंजा किसानों का मुद्दा

सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के बाद भाजपा सदस्य ने राज्य में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया था. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसान सबसे ज्यादा पीड़ित हुए हैं. राज्य सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने की घोषणा की थी. लेकिन 2019-20 में सहकारी समितियों में धान बेचने के बाद किसानों को पूरा भुगतान नहीं मिला है.

पढ़ें: दुर्ग में मोतीलाल वोरा का होगा अंतिम संस्कार, CM बघेल ने शिवनाथ नदी मुक्तिधाम का लिया जायजा

गर्भगृह में नारेबाजी के बाद कार्यवाही स्थगित

विपक्ष ने मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की और सदन के गर्भगृह में नारेबाजी की. सभापति ने गर्भगृह पहुंचे भाजपा और जेसीसीजे सदस्यों के निलंबित होने की जानकारी दी और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details