रायपुर:कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह समेत 8 भाजपा सांसदों और 2 राज्यसभा सांसद को पत्र भेजा है. उन्होंने टीकाकरण को लेकर सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि संसाधनों से सम्पन्न केंद्र सरकार 18+ युवाओं को मुफ्त टीका लगवाने के बजाए राज्य सरकार के खरीदी पर टैक्स वसूल रही है. उन्होंने टीकाकरण पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अजय चंद्राकर को भी पत्र भेजा है.
दो पन्नों के पत्र में विनोद तिवारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उस घोषणा को याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ के प्रावधान का घोषणा कर वाहवाही लूटी गई. लेकिन जरूरत के समय सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक कंपनी को सिर्फ 4700 करोड़ थमा कर वैक्सीन उत्पादन की पहली कड़ी में ही सरकार कमजोर साबित हो गई.
छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी