रायपुर: कांग्रेस, केंद्र सरकार के लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की मांग को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. ट्रैक्टर रैली के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा चोटिल हो गए हैं. ETV भारत ने जब उनसे चोट लगने का कारण पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 3 की जगह 10 लोग मिलकर ट्रैक्टर पर चढ़ा रहे थे, इसलिए वे चोटिल हो गए.
सत्यनारायण शर्मा रायपुर में किसानों के समर्थन में निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए थे. इस दौरान ट्रैक्टर पर चढ़ते वक्त उन्हें चोट लग गई. चोट लगने का कारण धक्का-मुक्की और जरूरत से ज्यादा लोग थे. शर्मा ने बताया कि 10 से 12 लोग मिलकर उन्हें ट्रैक्टर पर चढ़ाने लगे, इस वजह से उन्हें चोट लग गई.
पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन