छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 की जगह 10 लोग ट्रैक्टर पर चढ़ा रहे थे इसलिए लग गई चोट : सत्यनारायण शर्मा - raipur news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा चोटिल हो गए हैं. ETV भारत ने जब उनसे चोट लगने के कारण पहुंचा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 3 की जगह 10 लोग मिलकर ट्रैक्टर पर चढ़ा रहे थे, इसलिए वे चोटिल हो गए.

congress-leader-satyanarayan-sharma-injured-in-farmer-protest-in-raipur
मोहन मरकाम

By

Published : Jan 15, 2021, 4:06 PM IST

रायपुर: कांग्रेस, केंद्र सरकार के लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की मांग को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. ट्रैक्टर रैली के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा चोटिल हो गए हैं. ETV भारत ने जब उनसे चोट लगने का कारण पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 3 की जगह 10 लोग मिलकर ट्रैक्टर पर चढ़ा रहे थे, इसलिए वे चोटिल हो गए.

सत्यनारायण शर्मा चोटिल हो गए

सत्यनारायण शर्मा रायपुर में किसानों के समर्थन में निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए थे. इस दौरान ट्रैक्टर पर चढ़ते वक्त उन्हें चोट लग गई. चोट लगने का कारण धक्का-मुक्की और जरूरत से ज्यादा लोग थे. शर्मा ने बताया कि 10 से 12 लोग मिलकर उन्हें ट्रैक्टर पर चढ़ाने लगे, इस वजह से उन्हें चोट लग गई.

पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस भी केंद्र सरकार के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ में व्यापक प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत पार्टी के कार्यकर्ता-नेता मौजूद रहे. कांग्रेस राजभवन का घेराव करने निकली थी.

देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

देश में कांग्रेस पार्टी आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में उतरी है. राहुल गांधी मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. राज्य की सभी इकाईयां राजभवन का घेराव कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details