रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे. उनके साथ प्रभारी सचिव डॉक्टर चंदन यादव भी आएंगे. बुधवार रात 8.30 बजे पुनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रायपुर में बैठक करेंगे. गुरुवार दोपहर 3 बजे वह राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठजनों से मुकालात और चर्चा करेंगे. ढाई-ढाई साल के फॉर्मूला विवाद और सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के बाद पीएल पुनिया पहली बार रायपुर पहुंच रहे हैं. इससे पहले विधायकों का दल पीएल पुनिया से मिलने दिल्ली गया था. जहां विधायकों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. उसके बाद पीएल पुनिया अब छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें:लाइफ लाइन एक्सप्रेस का जायजा लेने पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री
14 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वारा 14 अक्टूबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं प्रभारी सचिव चंदन यादव रायपुर पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं प्रभारी सचिव डाॅ. चंदन यादव 13 अक्टूबर बुधवार को शाम 7.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. रात 8.30 बजे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
सीएम समेत कई पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे
इसके बाद दूसरे दिन 14 अक्टूबर गुरूवार को दोपहर 12 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. दोपहर 3 बजे राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट एवं चर्चा करेंगे. रात 8.20 बजे नियमित विमान द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.