रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl punia) छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए. पुनिया ने पेगासस (Pegasus) के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का इस्तीफा मांगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ वह मोदी सरकार में हो रहा है. राजनेताओं की जासूसी करने का आरोप उन्होंने मोदी सरकार पर लगाया . पुनिया ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है.
छत्तीसगढ़ में मौजूदा खाद संकट (fertilizer crisis) के आरोपों पर पीएल पुनिया ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने 15 साल में क्या किया वह पहले देखे. बीजेपी पर पुनिया ने किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. अपने शासनकाल में रमन सरकार ने किसानों से किया एक भी वादा नहीं निभाया था. पुनिया ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
सीएम बघेल ने कहा- 2017 में छत्तीसगढ़ आए थे पेगासस से जुड़े लोग, रमन बोले- 4 साल कहां थे ?