रायपुर:छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता मंगलवार को दिल्ली में जमा हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल एक दिन पहले ही सूरत से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. सीएम अभी दिल्ली में ही मौजूद हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं का अचानक से एक साथ दिल्ली जाना एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर भी चर्चा है. वहीं टीएस सिंहदेव के हालिया बयान कि 'आज भी मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं...' को लेकर भी पार्टी हाईकमान से चर्चा की उम्मीद है.
अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष:एक ओर कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता दिल्ली दरबार में हाजिर हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम वहां से नदारद हैं. दिल्ली न जाने को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि "जब वहां से वरिष्ठ नेताओं का बुलावा आएगा, तो वह जाएंगे." वर्तमान में मरकाम अपने विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव में हैं. यही वजह है कि एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.