रायपुर:राजधानी रायपुर में अपराधों का सिलसिला लगातार जारी है. खम्हारडीह क्षेत्र में सूटकेस में एक युवक की लाश मिली है. यह घटना चंडी नगर इलाके की है, जहां कुएं के अंदर सूटकेस में लाश मिली है. रायपुर के WRS कॉलोनी जतिन राय के रूप में युवक की पहचान की गई है. मृतक की उम्र 20 साल है. मृतक पूर्व कांग्रेस पार्षद राधेश्याम विभार का भतीजा था, जो 9 फरवरी से लापता था. खम्हारडीह थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर लाश को छिपाया गया है.
सूटकेस के अंदर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह पुलिस ने बताया कि शव लगभग 6 दिन पुराना है. मामले की जांच में पुलिस टीम लगी हुई है. पुलिस हत्या कब और कैसे हुई इन सभी कारणों की बारीकी से जांच कर रही है.