रायपुर:हसदेव अरण्य मामले पर मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री चौबे ने हसदेव अरण्य (case of saving Hasdeo Aranya) को लेकर कहा है कि हम सब राहुल गांधी के आदेश का पालन करेंगे. मंत्री चौबे ने भाजपा द्वारा पीएम मोदी की उपलब्धि गिनाने पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की उपलब्धि कुछ भी नहीं है.
यदि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का रेवेन्यू हमें प्रदान करें तो केंद्र से 1 रुपए की जरूरत भी हमें नहीं है. केंद्र ने अपनी तरफ से राज्य की मदद के लिए कौन सी राशि दी है. इसका खुलासा तो किया जाना चाहिए. मंत्री चौबे ने कहा कि यदि किसानों के जीवन में परिवर्तन हुआ तो महंगाई, बेरोजगारी क्यों बढ़ी? उन्ही के पार्टी के लोग देश नहीं बिकने दूंगा के बजाय देश नहीं बचने दूंगा के नारे लगा रहे हैं.
डी पुरंदेश्वरी के बयान पर पलटवार:डी पुरंदेश्वरी के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री चौबे ने कहा कि उनके बयान से तो ऐसा लगता है कि जैसे वो बहुत अरसे तक कांग्रेस की लीडरशिप में रही हैं. उनके अंदर कांग्रेस का जीन बोलता है. उन्हें कांग्रेस के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. राज्यसभा को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाईकमान से चर्चा के बाद नामों पर फैसला हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बिजली की बढ़ी कीमतों के लिए केन्द्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
हसदेव अरण्य का मामला:बता दें कि हसदेव अरण्य क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई का मामला अब सात समंदर पार पहुंच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में रखे गए छात्रों के छात्र के एक सवाल के जवाब में कहा कि हसदेव में खनन अनुमति के खिलाफ चल रहे आंदोलन की उनको जानकारी है. इस पर बात चल रही है, आगामी कुछ हफ्तों में इसका नतीजा दिखेगा. इसी दौरान एक छात्रा ने उनसे सवाल किया कि वर्ष 2015 में आपने हसदेव अरण्य के आदिवासियों को आश्वासन दिया था कि आप उनके साथ खड़े हैं. अब राज्य सरकार ने हसदेव में खनन के लिए वन अनुमति दे दी है. आप अपनी पार्टी की सरकार के फैसले का कैसे बचाव करेंगे ? इस पर राहुल बोले कि पार्टी में बात चल रही है.