रायपुर : प्रदेश की राजनीति में भाषा का स्तर गिरता जा रहा है. रायपुर में युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने मंच से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया.
जब वे अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे थे, उस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी, रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.
'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सम्मान के काबिल नहीं'
सुबोध हरितवाल ने गांधी परिवार की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि 'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सम्मान के काबिल नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने उनके लिए ऐसे शब्द का उपयोग किया है.