छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कहे अपशब्द - सुबोध हरितवाल के बिगड़े बोल

राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.

सुबोध हरितवाल, प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस

By

Published : Nov 16, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 5:55 PM IST

रायपुर : प्रदेश की राजनीति में भाषा का स्तर गिरता जा रहा है. रायपुर में युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

कांग्रेस नेता का पीएम,गृहमंत्री के खिलाफ विवादित बयान

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने मंच से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया.

जब वे अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे थे, उस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी, रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.

'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सम्मान के काबिल नहीं'

सुबोध हरितवाल ने गांधी परिवार की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि 'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सम्मान के काबिल नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने उनके लिए ऐसे शब्द का उपयोग किया है.

पढ़ें : नंदकुमार पटेल के नाम पर होगा रायपुर का जेल रोड, ऑक्सीजोन में लगेगी उनकी प्रतिमा

योगी आदित्यनाथ का दिया उदाहरण

हरितवाल ने कहा कि 'जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में कमी की गई थी, तो उस दौरान वे सदन में रो-रोकर अध्यक्ष से पूछते नजर आए थे कि क्या वे सदन के सदस्य नहीं है. क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं है और आज जिस परिवार के सदस्यों ने अपनी जान गंवाई है उस परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को कम कर दिया गया है'.

पढ़ें :AICC की बैठक में धान खरीदी के मुद्दे पर चर्चा जारी

'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इसी लायक हैं'

जब ETV भारत के संवाददाता ने सुबोध हरितवाल से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द के उपयोग पर सवाल किया तो उनका कहना था कि 'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इसी के लायक हैं. वह कौन सी अपनी भाषा शैली में मर्यादाओं का पालन करते हैं. ऐसे में उनके लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है'.

Last Updated : Nov 16, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details