रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी साझा की है. फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया. अहमद पटेल ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. अहमद पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ और बेहद प्रभावशाली नेताओं में से एक थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख
अहमद पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि दी.
लोकसभा और राज्यसभा में रह चुके सांसद
अहमद पटेल गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में पैदा हुए थे. अहमद तीन बार लोकसभा सांसद और चार बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे. उन्होंने अपना पहला चुनाव 1977 में भरूच से लड़ा था, जिसमें वो 62,879 वोटों से जीते थे. 1980 में उन्होंने फिर यहीं से चुनाव लड़ा और इस बार 82,844 वोटों से जीत दर्ज की थी. 1984 के अपने तीसरे लोकसभा चुनाव में उन्होंने 1 लाख 69 वोटों से जीत दर्ज की थी. 1993 से अहमद राज्यसभा सांसद थे.साथ ही 2001 से सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी रहे.