छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी के लिए कांग्रेस का पत्र अभियान, पीएम को सौपेंगे लेटर - former of chhattisgarh write letter to narendra modi

छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपए किए जाने की मांग पर किसानों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा जा रहा है. कांग्रेस ने अब पूरे प्रदेश से लाखों पत्र इक्कठा किए हैं.

धान खरीदी के लिए कांग्रेस का पत्र अभियान

By

Published : Nov 19, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 12:23 AM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखने का अभियान शुरू किया है. कांग्रेस के सदस्य सभी जिलों में किसानों के घर-घर जाकर 2500 रूपए दिये जाने की मांग से जुड़ा किसानों का पीएम मोदी के लिए लिखा पत्र इकट्ठा कर रहे हैं.

धान खरीदी के लिए कांग्रेस का पत्र अभियान

बात दें केंद्र सरकार ने केंद्र के तय मानक मूल्य पर धान खरीदे जाने के शर्त पर ही छत्तीसगढ़ से धान खरीदने की बात कही है. वहीं प्रदेश सरकार ने किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने का वादा किया है, जो केंद्र सरकार के तय मानक से ज्यादा है. इस वजह से केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश से धान खरीदने से इंकार किया जा रहा है.

जोरों पर चल रहा है अभियान
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में लगातार हर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम धान खरीदी में समर्थन करने के लिए पत्र लाकर जमा किया जा रहा है. 13 नवंबर को संपन्न हुये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दिन 7 लाख किसानों ने पीएम मोदी के नाम पत्र कांग्रेस मुख्यालय भेजा.

पढ़ेंः-धान पर गरमाई सियासत, सीएम सहित कई मंत्रियों ने केंद्र पर साधा निशाना

सभी जिलों से आ रहे हैं पत्र
पीसीसी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि अन्य जिलों से भी किसानों का प्रधानमंत्री के नाम पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लगातार मिल रहा है. मंगलवार राजनांदगांव के जिला ग्रामीण अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में 1 लाख 30 हजार पत्र जमा करने पहुंचे. महासमुंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष आलोक चंद्राकर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानों के लिखे गए 1 लाख पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सौंपे गए हैं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details