रायपुर: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम का असर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी पड़ा है. बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोग काफी परेशान हैं. ईंधन की बढ़ती कीमत को रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर्स ने कांग्रेस विधायक के साथ बैठक कर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तैयार की है.
कांग्रेस करेगी केंद्र सरकार का विरोध रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोना संकट के बीच भारत में तेल के दाम लगातार बढ़ाए जाने का कड़े शब्दों में विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार चीन से चल रही तनातनी का फायदा उठा कर इस आड़ में भारतीयों की भावना के साथ खेल रही है और उन्हें धोखा दे रही है.
ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठककर करेगी आंदोलन की तैयारी
गुरुवार को लगातार 18वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफे के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रांसपोर्टर हुए हैं. विधायक ने गुरुवार की रात ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा बनाई है. विधायक ने कहा कि मोदी सरकार को तेल के लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर नए तरीके से विरोध करेगी. उनके नेता कभी इस तरह की बढ़ोतरी को लेकर क्या बोला करते थे, उन सभी का वक्तव्य भी लोगों को सुनाया जाएगा.
कांग्रेस ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के खिलफ मोर्चा पढ़ें- SPECIAL: पेट्रोल-डीजल ने झुलसाया, फिर चलेगी फिटनेस की सवारी 'साइकिल'
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
उपाध्याय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करना इस बात को प्रमाणित करता है कि, मोदी सरकार आम जनता के प्रबल विरोधी है. उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार-गुरुवार यानी 24-25 जून को डीजल-पेट्रोल से महंगा हो गया है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है और इसके खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों के साथ नए तरीके से विरोध करेगी.