छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए कई वादे - रायपुर

कांग्रेस ने निकाय चुनाव के मद्देनजर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें कई अहम बिंदुओं को शामिल किया है.

कांग्रेस ने किया घोषणा पत्र जारी
कांग्रेस ने किया घोषणा पत्र जारी

By

Published : Dec 17, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:01 PM IST

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनता कांग्रेस जोगी और भाजपा के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 नई योजनाओं को शुरू करने का वादा किया है.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा प

कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे

  • 4 घोषणाएं महात्मा गांधी, नेहरू के नाम पर.
    कांग्रेस घोषणा पत्र
  • महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार योजना की होगी शुरूआत.
  • जवाहर जिम योजना की भी होगी शुरूआत.
  • इंदिरा गांधी हरित अभियान की होगी शुरूआत.
  • राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र शुरू करने का वादा.
    कांग्रेस घोषणा पत्र
  • आर्थिक और कौशल विकास से समावेशी शहर का निर्माण.
  • नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का होगा विकास.
  • टैंकर मुक्त शहर का की कल्पना.
  • प्रशासनिक कसावट, पारदर्शिता और घर पहुंच सेवा देने का वादा.
  • भू-अधिकार और पट्टेधारियों के पट्टे के नवीनीकरण का वादा.
  • सफाई व्यवस्था पर ध्यान.

घोषणा पत्र में पुरानी योजनाओं को ही नए नाम से शामिल किया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी इस घोषणापत्र में कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं. अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने वादों के दम पर नगरीय निकाय चुनाव में कितना सफल होती है.

कांग्रेस घोषणा पत्र
Last Updated : Dec 17, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details