रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2019 के नतीजे आ गए हैं. नगरीय निकाय में एक बार फिर कांग्रेस ने अपना दम दिखाया है. हालांकि कांग्रेस को उम्मीद के हिसाब से सफलता नहीं मिली है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एक साल के कार्यकाल के बाद प्रदेश में बेहतर नतीजे की उम्मीद कर रही थी, लेकिन 10 नगर निगम में से कांग्रेस को महज 4 निगम में ही पूर्ण बहुमत मिली है, हालांकि कोरबा को छोड़कर कांग्रेस बाकी सभी नगर निगम रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, रायगढ़ और राजनांदगांव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
कांग्रेस ने इस चुनाव में बीजेपी से कई उसकी पारंपरिक सीटें अपने नाम करने में सफल रही है. धमतरी में आज तक कांग्रेस नहीं जीत पाई है, यहां इस बार कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. चुनाव परिणाम के बाद 4 नगर निगम में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत तो मिल गया है, लेकिन बाकी 6 नगर निगम में निर्दलीय के हाथों में ही सत्ता की चाबी है. परिणाम के बाद अब प्रदेश की जनता के साथ तमाम सियासी पार्टियां निर्दलीय पार्षदों की ओर देख रही है.
प्रदेश की सबसे चर्चित और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार सरकार का सारा दारोमदार निर्दलीय पार्षदों के हाथों में है. यहां कांग्रेस को 34 और बीजेपी को 29 सीटें मिली है, वहीं 7 सीटों पर निर्दलीय पार्षदों ने जीत दर्ज की है. रायपुर में बहुमत का आंकड़ा 36 है, ऐसे में ये 7 निर्दलीय पार्षद नगर सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं.