रायपुर:छत्तीसगढ़ से दो राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस का सीधा कब्जा नजर आ रहा है. विधानसभा में वर्तमान संख्या बल के आधार पर कांग्रेस के उम्मीदवारों का जीतना तय माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने भी संख्या बल के मद्देनजर अपने किसी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम का राज्यसभा जाना तय हो गया है. इस तरह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली एक तरफा जीत का फायदा राज्यसभा चुनाव में भी मिला है.
बता दें कि वर्तमान में कांग्रेस के 69 विधायक विधानसभा में हैं. वहीं भाजपा के महज 14 विधायक ही इस बार विधानसभा जीतकर पहुंचे हैं. इस तरह से दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का कब्जा होना तय है. इस बार कांग्रेस ने जहां देश के जाने-माने वकील कांग्रेसी नेता केटीएस तुलसी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरा चेहरा आदिवासी और महिला नेता फूलो देवी नेताम को बनाया गया है. शुक्रवार को दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन विधानसभा में दाखिल कर दिया है. स्कूटनी की तमाम प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद इन दोनों का नाम निर्विरोध विजई प्रत्याशी के तौर पर घोषित कर दिया जाएगा.