रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए युवाओं को साधने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने अपने यूथ विंग को दी है. 50 लाख लोगों तक पहुंचने के लिए जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा. कांग्रेस यूथ विंग का कार्यकर्ता घर घर दस्तक देगा और न सिर्फ सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचागा, बल्कि लोगों से फीडबैक भी लेगा. इस अभियान को 'भूपेश है तो भरोसा है' का नाम दिया गया है. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में इसकी रूपरेखा साझा की.
अभियान को लेकर प्रशिक्षण शुरू:छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस की ओर से 'भूपेश है तो भरोसा है' डोर टू डोर अभियान जल्द शुरू किया जाएगा. इस अभियान को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू किया गया है. इसमें यूथ कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के तौर तरीके बताने के साथ ही फीडबैक फार्मेट की भी जानकारी दी जा रही है. आकाश शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत हर घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन कैंपेन भी चलाया जाएगा.