CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण के लिए कांग्रेस ने बनाई जंबो कमेटी, एक साथ चार समितियों का ऐलान ! - डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी
CG Elections 2023 कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति, चुनाव मैनेजमेंट कमेटी, अनुशासन समिति के साथ ही प्लानिंग एंड स्ट्रेटेजी कमेटी की घोषणा कर दी है. ताम्रध्वज साहू को प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी, धनेंद्र साहू को डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. मोहम्मद अकबर को इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी और शिव डहरिया को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. Chhattisgarh Assembly Elections 2023
कांग्रेस ने बनाई जंबो कमेटी
By
Published : Aug 18, 2023, 3:35 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. अब कांग्रेस ने भी चुनावी महाभारत को लेकर अपनी टीमों की कसावट शुरू कर दी है. इसके लिए शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की तरफ से कई कमेटियों की घोषणा की गई. इन कमेटियों में घोषणा पत्र समिति, चुनाव मैनेजमेंट कमेटी, अनुशासन समिति और प्लानिंग एंड स्ट्रेटेजी कमेटी के रूप में बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कांग्रेस की इन जंबो कमेटियों का मकसद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 70 प्लस के टारगेट को अचीव करना है.
एक नजर छत्तीसगढ़ में हुई चुनावी कसावट पर
इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी
डॉ. शिव डहरिया को अध्यक्ष बनाया गया
रामगोपाल अग्रवाल को संयोजक की जिम्मेदार
कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों में इन नेताओं को मिली जगह
अरुण सिंघानिया
राजेश तिवारी
गिरिश देवांगन
मलकीत सिंह गैदु
गजराज पगारिया
कांग्रेस इलेक्शन मैनिफेस्टो कमेटी की कमान मंत्री मोहम्मद अकबर को मिली
कांग्रेस इलेक्शन के सदस्यों में इन नेताओं को मिली जगह
रविंद्र चौबे
डॉ शिवकुमार डहरिया
अमरजीत भगत
उमेश पटेल
प्रेमसाय सिंह टेकाम
धनेंद्र साहू
फूलो देवी नेताम
शैलेष पांडे
अरुण वोरा
शिशुपाल शोरी
द्वारिकाधीश यादव
कुंवर सिंह निषाद
राजेश तिवारी
चुन्नी लाल साहू
इदरीश गांधी
हेमा देशमुख
अटल श्रीवास्तव
अजय तिर्की
राजेंद्र जग्गी
वाणी राव
शेष राज हरवंश
आकाश शर्मा
डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी की हुई घोषणा , जानिए किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी मिली ?
धनेंद्र साहू-चेयरमैन
ज्योत्सना महंत, सदस्य
जेपी श्रीवास्तव, सदस्य
प्रतिमा चंद्राकर, सदस्य
धनेश पटलिया, सदस्य
रवि घोष, सदस्य
मलकीत सिंह गैदु, सदस्य
दीपक मिश्रा, सदस्य
नरेश ठाकुर, सदस्य
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी के बारे में जानिए
मिशन 70 प्लस के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत: साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी की 15 साल की सरकार को उखाड़ फेंका था. राज्य में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की थी. लिहाजा इस बार भी कांग्रेस नेताओं का दावा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसलिए चुनावी रणनीति को कारगर बनाने में कांग्रेस अलाकमान लगातार कई तरह की समितियों का गठन कर रहा है. इन समितियों के एलान पर बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. वो देखने वाली बात होगी.