रायपुर:असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है. चाय बगानोें में काम करने वाले करीब 25 लाख छत्तीसगढ़ मूल के मतदाताओं को साधने में कांग्रेस जुट गई है. इसके लिए छत्तीसगढ़ से 55 कलाकारों की टोली असम में भेजी गई है.
सीएम भूपेश और विकास उपाध्याय संभाले हुए हैं मोर्चा
असम चुनाव में एक तरफ जहां प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल मोर्चा संभाले हुए हैं. तो वहीं दूसरी ओर संसदीय सचिव और असम प्रभारी विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ी कलाकारों को लेकर असम में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और असम प्रभारी विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर असम में निवासरत छत्तीसगढ़ मूल के करीब 25 लाख मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित कर दिया है.
छत्तीसगढ़ से 55 कलाकारों की टोली असम भेजी गई
विकास उपाध्याय ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से चर्चा कर इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले चर्चित छत्तीसगढ़ी संस्कृति से उन 55 कलाकारों को असम बुला लिया है, जो ऐसे 20 विधानसभा में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जो मूल रूप से साहू, सतनामी, निषाद और आदिवासी समाज के हैं. ये सब चाय बागानों में मजदूरी का कार्य करते हैं.
असम चुनाव: छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं ने संभाला मोर्चा
वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस कर रही नए प्रयोग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम चुनाव को लेकर जोर-शोर से जुटे हुए हैं. कांग्रेस मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी तरह के प्रयोग कर रही है. असम के लोगों को कांग्रेस के पक्ष में एकजुट करने जिला से लेकर ब्लाॅक स्तर तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न समुदायों में प्रभाव रखने वाले लोगों को एक के बाद एक लोगों को कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस चुनाव में उपयोगिता सुनिश्चित हो सके. इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही है.
25 लाख छत्तीसगढ़ी मतदाताओं पर नजर
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर संसदीय विकास उपाध्याय ने उन मतदाताओं पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर दिया है, जो छत्तीसगढ़ मूल के हैं और कई वर्षों से असम के चाय बागानों में मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहे हैं.