रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की डिग्री और डिप्लोमा की जांच की मांग की है. जांच की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में पुनीत गुप्ता की डिग्री और डिप्लोमा की जांच कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है.
कांग्रेस ने पुनीत गुप्ता की डिग्री मेडिकल स्नातकोत्तर डिग्री और डीएम नेफ्रोलॉजी के साथ पीएचडी उपाधि के जांच की मांग की है. चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि, डॉ पुनीत गुप्ता की डिग्री और कई दस्तावेज संदिग्ध हैं. जिसके कारण उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए उसकी जांच की मांग की है.