छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद पुनीत गुप्ता की डिग्री की जांच की मांग - पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कुलपति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की डिग्री और डिप्लोमा की जांच की मांग की है.

पुनीत गुप्ता की डिग्री और डिप्लोमा की जांच की मांग

By

Published : Apr 24, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Apr 24, 2019, 3:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की डिग्री और डिप्लोमा की जांच की मांग की है. जांच की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में पुनीत गुप्ता की डिग्री और डिप्लोमा की जांच कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है.

पुनीत गुप्ता की डिग्री और डिप्लोमा की जांच की मांग

कांग्रेस ने पुनीत गुप्ता की डिग्री मेडिकल स्नातकोत्तर डिग्री और डीएम नेफ्रोलॉजी के साथ पीएचडी उपाधि के जांच की मांग की है. चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि, डॉ पुनीत गुप्ता की डिग्री और कई दस्तावेज संदिग्ध हैं. जिसके कारण उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए उसकी जांच की मांग की है.

कार्रवाई की मांग

मामले में संबंधित कई और विभागों के उच्च अधिकारियों को भी आवेदन देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है. राकेश गुप्ता ने कहा है कि, अगर पुनित गुप्ता के दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर की जाए.

पुनीत गुप्ता पर डीकेएस में अधीक्षक रहते हुए भर्ती में गड़बड़ी करने समेत अस्पताल के लिए खरीदे गए सामान में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है.

Last Updated : Apr 24, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details