रायपुर:कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.
कांग्रेस कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक कई अहम फैसले का इंतजार
बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के विस्तार, सरकार की महत्वकांक्षी योजना को घर-घर तक पहुंचाने, संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं की भागीदारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की हुई.
पढ़ें- रायपुर: आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां मिली जगह
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने कार्यकर्तओं का फूटा गुस्सा
जांजगीर से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर को हटाने की मांग पर बैठक से पहले ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा था. कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने अपनी भड़ास निकाली, साथ ही कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जताई. विधायक रामकुमार यादव की शिकायत पर पीसीसी चीफ मरकाम ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है.