छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: महिला वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस, विधानसभावार महिला प्रभारियों की नियुक्ति - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

Assembly Elections 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ माह की बचे हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं. कांग्रेस ने भी महिला विंग को मजबूत करने के लिए विधानसभावार महिला प्रभारियों की नियुक्ति की है. चुनाव में महिला वोटरों को साधने में इन महिला प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. Congress engaged in capturing women voters

Congress appointed assembly wise women in charge
विधानसभावार महिला प्रभारियों को किया नियुक्त

By

Published : Apr 26, 2023, 9:01 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाला है. मंगलवार को विधानसभा वार कांग्रेस ने महिला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. माना जा रहा है कि महिला वोट बैंक को साधने में इन महिला प्रभारियों की आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की जीत में महिलाओं की अहम भूमिका रही. यही वजह है कि कांग्रेस ने अभी से महिला वोटों को साधने की कवायद शुरू कर दी है.

महिला प्रधान सीटों पर कांग्रेस की नजर:छत्तीसगढ़ में महिला और पुरुष वोटर की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है. इसी कारण महिलाओं को साधने की रणनीति पर कांग्रेस काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा की सीटों में 22 ऐसी सीट है, जहां महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. इनमें पत्थलगांव, धरमजयगढ़, खल्लारी, मरवाही, कवर्धा, महासमुंद, बिंद्रावांगढ़, सिहावा, खुज्जी, मोहला-मानपुर, कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, बस्तर, कोंटा, बीजापुर, कोंडागांव और डौंडी लोहरा शामिल हैं. इन 22 सीटों में से 19 सीटें वर्तमान में कांग्रेस के पास है.

यह भी पढ़ें:Raipur: रायपुर की होनहार बिटिया दीक्षा, चंद सेकंडों में बताती है राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम

महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या: 2020 के अनुमानित जनसंख्या के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ 21 लाख 99 हजार 722 लोग हैं. जिसमें महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या करीब 1 करोड़ 60 लाख 27 हजार 84 बताई गई है. छत्तीसगढ़ की महिलाएं चुनावों में पुरुषों के साथ ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. यही वजह है कि 2023 विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी अब महिला वोटबैंक को साधने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details