रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया राजीव भवन पहुंच गए हैं. वे कांग्रेस जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक ले रहे हैं. बैठक में राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद हैं. कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव भी मौजूद हैं. बैठक में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर फोकस किया जाएगा.
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिनों के प्रदेश दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. राजीव भवन में वो मैराथन बैठक लेंगे. अलग-अलग बैठकों में वो शामिल होने वाले हैं. जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की वे बैठक लेंगे. इसके बाद मंत्रियों के साथ घोषणापत्र क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. पुनिया पार्टी के सोशल मीडिया और संचार विभाग की बैठक लेंगे.