रायपुर : प्रदेश में धान खरीदी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यहां तक कि भाजपा ने धान के मामले पर कांग्रेस सरकार के बैकफुट पर जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे तक की पेशकश कर दी है, जिसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगा है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, '2500 रुपए प्रति क्विंटल धान के दाम के रास्ते में दीवार बनकर खड़े मोदी से अनिल जैन को इस्तीफा मांगना चाहिए. भाजपा प्रभारी अनिल जैन को छत्तीसगढ़ के किसानों के हित को बाधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगना चाहिए'.
'अड़चन लगा रही केंद्र सरकार'
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 'धान खरीदी और बोनस के मुद्दे पर केंद्र सरकार अड़चन लगा रही है'.