छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, मांगा पीएम का इस्तीफा

धान खरीदी पर चल रहे विवाद पर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका इस्तीफा मांगा है.

By

Published : Nov 27, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:01 AM IST

Congress demands the resignation of Prime Minister Narendra Modi
पीसीसी मीडिया सेल के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर : प्रदेश में धान खरीदी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यहां तक कि भाजपा ने धान के मामले पर कांग्रेस सरकार के बैकफुट पर जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे तक की पेशकश कर दी है, जिसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगा है.

धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, '2500 रुपए प्रति क्विंटल धान के दाम के रास्ते में दीवार बनकर खड़े मोदी से अनिल जैन को इस्तीफा मांगना चाहिए. भाजपा प्रभारी अनिल जैन को छत्तीसगढ़ के किसानों के हित को बाधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगना चाहिए'.

'अड़चन लगा रही केंद्र सरकार'
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 'धान खरीदी और बोनस के मुद्दे पर केंद्र सरकार अड़चन लगा रही है'.

'अनिल जैन भूपेश का नहीं पीएम से मांगें इस्तीफा'

शैलेश ने कहा कि अनिल जैन जो कि, 'भूपेश बघेल का त्यागपत्र मांग रहे हैं मैं उनसे कहता हूं कि वह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्यागपत्र मांगे. जिन्होंने स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया. जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही और उसे दोगुना नहीं किया. अनिल जैन को भूपेश बघेल की जगह प्रधानमंत्री का त्यागपत्र मांगना चाहिए.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
बता दें कि धान खरीदी पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने कांग्रेस सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए नैतिकता के आधार पर सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफा मांगा है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details