छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कालीचरण महाराज के बयान पर मचा सियासी कोहराम, कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग

Kalicharan Maharaj कांग्रेस और गांधी जी पर टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को गिरफ्तार करने की मांग कांग्रेस ने की है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी साफ करे वो गांधीजी के साथ खड़ी है या कालीचरण के साथ.

Congress demands arrest of Kalicharan
कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 7:50 PM IST

बयान पर मचा सियासी कोहराम

रायपुर:कालीचरण महाराज के बयान पर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने कालीचरण की गिरफ्तारी की मांग की है. सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि कालीचरण दुष्ट किस्म का इंसान है वो कोई संत या महात्मा नहीं है. बीजेपी सरकार को चाहिए कि कालीचरण महाराज को तुरंत गिरफ्तार करे. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को ये साफ करना चाहिए कि वो गांधी जी के साथ खड़ी है या फिर कालीचरण के साथ. रायपुर में कालीचरण महाराज ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने वालों को राक्षस बताया था. कालीचरण ने कहा था कि अयोध्या में रामजी विराजने वाले हैं, वहां पर हनुमान जी भी रहेंगे ऐसे में भूत पिशाच वहां पर नहीं पहुंच पाएंगे.

कालीचरण की गिरफ्तारी की मांग:रायपुर में विश्व हिंदू परिषद के मंच से कालीचरण महाराज ने जो बयान दिया पर उसपर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार को चाहिए कि वो तुरंत कालीचरण को गिरफ्तार कर जेल भेजे. गांधी जी का अपमान करने वाला और नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वाला खुलेआम घूम रहा है. बीजेपी जनता को बताए कि वो कालीचरण के साथ खड़ा है या गांधी जी के साथ.

कालीचरण को बताया मानसिक रुप से दिवालिया: कांग्रेस ने कालीचरण के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो मानसिक रुप से दिवालिया हो चुका है. नो तो वो संत है नहीं महात्मा. ऐसे दुष्ट लोगों के बयान को जनता और हम गंभीरता से नहीं लेते. सरकार को चाहिए कि ऐसे अनर्गल बयान देने वाले पाखंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजे. कांग्रेस ने कहा कि ये गांधी जी का देश है, इस देश में गांधी जी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों की जगह नहीं है.

संत कालीचरण के विवादित बोल, राक्षसों से की कांग्रेस की तुलना , साधु संतों और नाथूराम गोडसे पर कही बड़ी बात !
Kaali Poster Row: कालीचरण महाराज के बिगड़े बोल, हिंदुओं के लिए अपशब्दों का किया इस्तेमाल
गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले कालीचरण बोले- अपने बयान पर अडिग हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details