छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सौदान सिंह और विधायक सकलेचा को भाजपा ने कितनी बार क्वॉरेंटाइन किया: शैलेष

पीएल पुनिया को क्वॉरेंटाइन करने के भाजपा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भाजपा पर निशाना साधा है.

counterattack on BJP statement
बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Jun 21, 2020, 10:06 PM IST

रायपुर:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इस दौरान भाजपा ने पुनिया को क्वॉरेंटाइन नहीं किए जाने को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया था. जिसपर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पलटवार किया है.

भाजपा कांग्रेस आमने-सामने

भाजपा के आरोप पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी सौदान सिंह को ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आते समय भाजपा ने कितने बार क्वॉरेंटाइन किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक ओमप्रकाश सकलेचा राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा वोट डालने पहुंचे थे. उन्हें कितनी बार क्वॉरेंटाइन किया गया. सकलेचा ने यह बात छुपाई थी कि वह कोरोना सस्पेक्टेड हैं. इस जानकारी को छुपा के उन्होंने बाकी विधायकों के स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया. इसके बाद भाजपा को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. शैलेष ने बताया कि प्रदेश में इसे लेकर सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

पीएल पुनिया को क्वॉरेंटाइन नहीं करने पर बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरा

भाजपा प्रवक्ता ने उठाए थे सवाल

बात दें कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के रायपुर पहुंचने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाए थे. श्रीवास्तव का कहना था कि पुनिया दिल्ली से रायपुर पहुंचे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में भी यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में पुनिया को क्वॉरेंटाइन न करते हुए राज्य सरकार ने नियमों की अनदेखी की है.भाजपा के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details