रायपुर: नगर निगम महापौर का चुनाव सोमवार को होना है, जिसको लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी दावेदारी की है. ऐसे में रायपुर का महापौर पद का उम्मीदवार कौन होगा. इसे लेकर अब तक पर्दा नहीं उठ सका है.
रायपुर: पिकनिक मनाकर वापस लौटे कांग्रेस पार्षद, सोमवार को होगी बैठक - रायपुर न्यूज
कांग्रेस के पार्षद शनिवार की रात धमतरी गए थे और वहां से रविवार की रात पिकनिक मनाकर वापस रायपुर लौट आए हैं और एक निजी होटल में ठहरे है. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और विधायक विकास उपाध्याय भी इसी होटल में मौजूद हैं. वहीं पर्यवेक्षक बैजनाथ चंद्राकर भी इस होटल में मौजूद है, जो इन कांग्रेसी पार्षदों की बैठक लेंगे.
इसी बीच कांग्रेस के सभी पार्षद शनिवार की रात धमतरी गए थे और वहां से रविवार की रात पिकनिक मनाकर वापस रायपुर लौट आए हैं. सभी पार्षद एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद हैं. इसी होटल में पर्यवेक्षक बैजनाथ चंद्राकर भी ठहरे हैं, जो इन कांग्रेसी पार्षदों की बैठक लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि महापौर उम्मीदवार का नाम बैठक में तय कर लिए जाएंगे.
बता दें कि क्रॉस वोटिंग और हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाओं को देखते हुए दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पार्षदों को नजरबंद कर रखा है. इसके अलावा निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस के संपर्क में बने हुए हैं.