छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने मंत्री शिव डहरिया से की फंड की मांग

रायपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की. महापौर समेत एमआईसी सदस्य और पार्षदों ने मंत्री से विकास कार्यों के लिए फंड की मांग की है.

By

Published : Aug 18, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 8:01 PM IST

Minister Shiv Dahria
मंत्री शिव डहरिया से फंड की मांग

रायपुर: नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षद मंगलवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. इस दौरान नगर निगम के महापौर समेत एमआईसी सदस्य और पार्षद मौजूद रहे. नगर निगम रायपुर को विकास कार्यों के लिए फंड की मांग को लेकर सभी पार्षद मंत्री से मिलने पहुंचे थे.

विकास कार्यों के लिए फंड की मांग

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जितने भी नए पार्षद हैं उन्होंने अपनी बातें नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री शिव डहरिया के समक्ष रखी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी मांगे हैं उसे पूरा किया जाएगा. कोरोना के अलावा विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई है. मंत्री शिव डहरिया ने बहुत जल्द विकास कार्यों में तेजी की बात कही है.

फंड को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है और नगर निगम में भी कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री ने हमें पहले ही कहा है के विकास के मुद्दे पर कहीं भी फंड की कमी नहीं आएगी. एजेंडा बनाकर सरकार के पास भेजा जाए और किसी भी विकास कार्य में पैसे की कमी नहीं की जाएगी.

पढ़ें-रायपुर: नगर निगम अधिकारियों की शिकायत लेकर मंत्री शिव डहरिया के पास पहुंचे BJP पार्षद

वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर एमआईसी मेंबर और पार्षदों के साथ चर्चा की गई है. शहर में विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई है. डेवलपमेंट के काम को लेकर कोई कमी नहीं होगी.

फंड की कमी बनी परेशानी

बता दें कि रायपुर नगर निगम में फंड की कमी को लेकर पार्षद एमआईसी सदस्य पहुंचे हुए थे और पार्षदों ने पार्षद निधि भी बढ़ाने की मांग की है. चूकि मामला सत्ता पक्ष का ही है और नगर निगम और राज्य में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए आपसी बातचीत कर इस मुद्दे का हल निकाले जाने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details