छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो परिवार समेत कर लूंगा आत्महत्या' - आत्महत्या कर लेने की चेतावनी

नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के एक नेता ने परिवार सहित आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी है.

claimant warns of suicide in raipur
आत्महत्या कर लेने की चेतावनी

By

Published : Dec 5, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:38 PM IST

रायपुर:नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची रायपुर कांग्रेस ने अभी जारी भी नहीं की है, लेकिन टिकट को लेकर खींचतान और चेतावनियों का दौर जारी है. कांग्रेस के एक नेता ने पार्षद पद के लिए टिकट न मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है.

कांग्रेस पार्षद दावेदार ने दी आत्महत्या की धमकी

पढ़ें: बीजापुरः कांग्रेस ने जारी की नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची, नए चेहरों पर लगाया है दांव

टिकट के दावेदार बुधराम सोनी का कहना है कि 'पिछली बार भी किन्हीं कारणवश, उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, जबकि उन्हें कहा जा रहा था कि उनका टिकट कांग्रेस से पक्का था. लिहाजा बुधराम का कहना है कि इस बार अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वे पूरे परिवार के साथ कांग्रेस भवन आकर आत्महत्या करेंगे.

पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची

'36 साल से कांग्रेस के साथ जुड़ा हूं'
बुधराम सोनी का कहना है कि वे पिछले 36 साल से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा है और उनकी जगह किसी और को टिकट देने की बात कही जा रही है. बता दें कि बुधराम सोनी शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड नंबर 23 से पार्षद के लिए दावेदारी कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details