छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक खत्म, पार्टी के आंतरिक मुद्दों समेत निगम मंडल में नियुक्ति पर हुई चर्चा - धान खरीदी

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में निगम-मंडल, आयोग में नियुक्ति और धान खरीदी जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.

Congress coordination committee meeting
कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक खत्म

By

Published : Nov 28, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:08 PM IST

रायपुर: कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक खत्म हो चुकी है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में इस बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में निगम मंडल और आयोगों के बचे पदों पर नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई.

इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई विषयों पर अपनी बात रखी.

पढ़ें:31 जनवरी तक होगी धान खरीदी, छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 के प्रारूप का अनुमोदन

कई मुद्दों पर हुआ मंथन

मरवाही विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जो शानदार जीत हुई है. इसे लेकर भी समन्वय समिति की बैठक में चर्चा की गई. साथ ही धान खरीदी को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इसके अलावा आगामी दिनों में निगम, मंडल और आयोग में होने वाली नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा सरकार और पार्टी में संबंध को किस तरह और मजबूत किया जाए उस पर भी रणनीति बनाई गई

पढ़ें:भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव RP मंडल को दी गई विदाई, 30 नंवबर को हो रहे हैं रिटायर

शिवरीनारायण में आयोजित रामकथा में होंगे शामिल

पीएल पुनिया 29 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे रायपुर से शिवरीनारायण के लिये रवाना होंगे. शिवरीनारायण पहुंचकर वे शिवरीनारायण में रामकथा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे शिवरीनारायण से रायपुर पहुंचकर शाम साढ़े 7 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details