रायपुर:कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. सभी प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आगामी विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.
26 अक्टूब को होने वाली बैठक में कांग्रेस की सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी. साथ ही कांग्रेस द्वारा देशभर में चलाये जाने वाले जन जागरण अभियान और ट्रेनिंग प्रोगाम पर बातचीत की जाएगी. इसके अलावा विभिन्न प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करेंगे .
कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को दिल्ली में बुलाई बैठक, शीर्ष नेता होंगे शामिल - Congress High Command meeting
कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली में 26 अक्टूबर को सभी प्रदेश प्रभारीगण और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई है.
कांग्रेस ने बुलाई बैठक
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दोनों प्रभारी महामंत्री रवि घोष, चन्द्रशेखर शुक्ला भी भाग लेंगे.