रायपुर: हार को लेकर कांग्रेस आलाकमान शुक्रवार को दिल्ली में मंथन करने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंच गये हैं. टीएस सिंहदेव कोलकाता मे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे. रायपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि मेरे पास हार को लेकर जो जानकारी है उसे कल मैं पार्टी आलाकमान से साझा करूंगा. सिंहदेव ने कहा कि पार्टी की हार हुई जिसपर चर्चा होनी चाहिए. दस अकबर रोड पर उसी चर्चा के लिए बुलाया गया है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर सिंहदेव का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा - Singh deo said on defeat
Congress brainstorms over defeat in Chhattisgarh हार पर मंथन के लिए पार्टी आलाकमान ने टीएस सिंहदेव को भी दिल्ली बुलाया है. रायपुर में टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो मेरे पास हार को लेकर इनपुट है उसे मैं आलाकमान को दूंगा
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 7, 2023, 10:04 PM IST
|Updated : Dec 8, 2023, 6:19 AM IST
एंटी इनकंबेंसी से हारे चुनाव: सिंहदेव ने कहा कि मुझे मिलाकर 9 मंत्री हारे, हार की वजह शायद एंटी अनकंबेंसी रही. जनता को हमसे काफी उम्मीदें थी उनकी उम्मीदों पर हम खरे नहीं उतर पाए जिसके चलते जनता ने हमारे नकारा दिया. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 18 शहरी सीटें हैं जिनमें से कांग्रेस सिर्फ 2 सीटें जीत पाई जबकी बीेजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 16 सीटें जीती. बस्तर और सरगुजा में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हम दोनों संभागों में बुरी तरह से हार गए. जनता की जो उम्मीदें सरकार और मंत्रियों से थी उसपर खरा नहीं उतर पाना एक वजह हो सकती है. लोकसभा में अमित शाह के नेहरू पर दिए बयान को सिंहदेव ने गलत बताया. सिंहदेव ने कहा कि नेहरु जी की वजह से ही कश्मीर में कबायली हमलों को रोका जा सका. नेहरू जी खिलाफ बीजेपी हमेशा सुनियोजित तरीके से दुष्प्रचार करती रही है.
कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम ?: सिंहदेव से जब सवाल पूछा गया कि छत्तीसगढ़ का सीएम कौन बनेगा तो सिंहदेव ने कहा कि ये बीजेपी का अंदरुनी मामला है. पर मेरी नजर में रमन सिंह बेदाग हैं उनकी छवि ठीक है और उनको सरकार चलाने का तजुर्बा भी है. सिंहदेव ने कहा कि ओबीसी और संघ की अगर पसंद होगी तो अरुण साव भी बन सकते हैं. आदिवासी चेहरा लाना होगा तो साय और रेणुका सिंह को भी पार्टी आगे कर सकती है. ओपी चौधरी पर सिंहदेव ने कहा कि उनमें भविष्य की संभावनाएं मैं देखता हूं.