रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपना लिया है. कांग्रेस की तरफ से रायपुर में आज बीजेपी के खिलाफ काला चिट्ठा जारी किया गया है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यह आरोप पत्र जारी कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया काला चिट्ठा (PCC Chief Deepak Baij and Kumari Selja ): कांग्रेस ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर काला चिट्ठा जारी किया है. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को इस काले चिट्ठे के जरिए घेरा है. कुल 212 बिंदुओं में इस काले चिट्ठे को जारी किया गया है.
"केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है. भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है. छत्तीसगढ़ आकर केंद्रीय मंत्री गलत बयानबाजी करते हैं. भाजपा का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है. भाजपा के खिलाफ 212 बिंदु वाला काला चिट्ठा है. महंगाई आज चरम पर है. भाजपा और केंद्र सरकार के माथे पर कलंक लगा हुआ है. महंगाई से हर वर्ग परेशान है. चुनाव आ गया है तो गैस सिलेंडर, महंगाई ओर जनता की याद आ गई. यह मोदी सरकार नहीं जुमलों की सरकार है. मोदी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. आज की सच्चाई लोग भरपेट खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. सबसे बड़ा घोटाला अडानी घोटाला है"- कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस: कांग्रेसने इस काले चिट्ठे के जरिए मोदी सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ा. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मोदी सरकार पर हमला बोला. दीपक बैज ने कहा कि" भाजपा ने आरक्षण विधेयक को षड्यंत्रपूर्वक राजभवन में रुकवा कर रखा है. भाजपा के शासनकाल में नक्सलवाद चरम पर रहा. महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए. आदिवासियों की जमीनें हड़पी गई. आदिवासियों को घर छोड़कर जाना पड़ा. पेसा कानून पर कोई काम नहीं हुआ. चिटफंड कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम किया गया. किसानों को ठगने का काम भाजपा ने किया"