छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress Black Letter Against BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा, 212 प्वाइंट के आधार पर लगाया आरोप ! - केंद्रीय गृह मंत्री रायपुर

Congress Black Letter Against BJP छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे वैसे सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ काला चिट्ठा जारी किया है. इसके जरिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. महंगाई की वजह से लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिलने का आरोप लगाया है.Congress Kala Chittha

Congress Black Letter Against BJP
कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 11:29 PM IST

कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपना लिया है. कांग्रेस की तरफ से रायपुर में आज बीजेपी के खिलाफ काला चिट्ठा जारी किया गया है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यह आरोप पत्र जारी कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया काला चिट्ठा (PCC Chief Deepak Baij and Kumari Selja ): कांग्रेस ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर काला चिट्ठा जारी किया है. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को इस काले चिट्ठे के जरिए घेरा है. कुल 212 बिंदुओं में इस काले चिट्ठे को जारी किया गया है.

"केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है. भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है. छत्तीसगढ़ आकर केंद्रीय मंत्री गलत बयानबाजी करते हैं. भाजपा का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है. भाजपा के खिलाफ 212 बिंदु वाला काला चिट्ठा है. महंगाई आज चरम पर है. भाजपा और केंद्र सरकार के माथे पर कलंक लगा हुआ है. महंगाई से हर वर्ग परेशान है. चुनाव आ गया है तो गैस सिलेंडर, महंगाई ओर जनता की याद आ गई. यह मोदी सरकार नहीं जुमलों की सरकार है. मोदी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. आज की सच्चाई लोग भरपेट खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. सबसे बड़ा घोटाला अडानी घोटाला है"- कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस: कांग्रेसने इस काले चिट्ठे के जरिए मोदी सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ा. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मोदी सरकार पर हमला बोला. दीपक बैज ने कहा कि" भाजपा ने आरक्षण विधेयक को षड्यंत्रपूर्वक राजभवन में रुकवा कर रखा है. भाजपा के शासनकाल में नक्सलवाद चरम पर रहा. महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए. आदिवासियों की जमीनें हड़पी गई. आदिवासियों को घर छोड़कर जाना पड़ा. पेसा कानून पर कोई काम नहीं हुआ. चिटफंड कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम किया गया. किसानों को ठगने का काम भाजपा ने किया"

"नगरनार स्टील प्लांट को अडानी को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है. कोयला खदानों को अडानी को बेच दिया है. नंदराज पहाड़ को भी अडानी को देने की कोशिश की गई. एसईसीएल को बेचने में केंद्र सरकार लगी हुई है"- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

बीजेपी की पहले की सरकार पर 34 घोटाले का आरोप (CG Elections 2023): इस दौरान छत्तीसगढ़ में बीजेपीकी पहले की सरकार पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए. कुल 34 घोटाले का आरोप लगाया. जब इन आरोपों पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया तो पीसीसी चीफ गोलमोल जवाब देने लगे. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में एसआईटी गठन किया गया है और कई मामलों में भाजपा कोर्ट चली गई है. लेकिन बैज ने यह नहीं बताया कि कितने मामले में जांच हुई और कितने मामले कोर्ट में लंबित हैं. इस काले चिट्ठे में 9 साल में मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप कांग्रेस ने लगाया. इसके अलावा राज्य में रमन सरकार के 15 साल को भी भ्रष्टाचार और लूट की सरकार बताया. इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. केंद्रीय गृह मंत्री रायपुर में शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे.

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह के संभावित दौरे से चढ़ा सियासी पारा, भाजपा के आरोप पत्र के जवाब में कांग्रेस का ब्लैक पेपर
Bjp Protest Against Congress : कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, जिले में भ्रष्टाचार फैलाने का लगाया आरोप
भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर बिलासपुर में सियासी दंगल, कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ शुद्धिकरण प्रदर्शन

कांग्रेस के काले चिट्ठे के प्रमुख मुद्दों पर एक नजर

  1. पनामा पेपर घोटाला
  2. नान घोटाला, डीकेएस घोटाला
  3. कुनकुरी राइस स्कैम
  4. घान स्कैम
  5. गर्भाशय कांड, आंखफोड़वा कांड, नसबंदी कांड
  6. आबकारी घोटाला
  7. परिवहन और चेक पोस्ट घोटाला
  8. मोबाइल खरीदी को लेकर किया गया घोटाला
  9. बारदाना गड़बड़ी मामला
  10. चिटफंड स्कैम
  11. इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक स्कैम
  12. स्काई वॉक निर्माण में गड़बड़ी का मामला
Last Updated : Sep 1, 2023, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details