रायपुर:छत्तीसगढ़ में गाय के नाम पर कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को राजीव भवन में पत्रकारवार्ता में बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "रमन राज में 17000 गायों की हत्या हुई. 1677 करोड़ रुपए का गौशाला के नाम पर घोटाला किया गया. गौठान निरीक्षण करने वाले भाजपा के नेता गौशाला जाने की हिम्मत न करें."
भाजपा पर गौठान को बदनाम करने का आरोप:सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश की अकेली सरकार है जो गांव के गोधन और अन्य पशुओं के लिए गोठान बना कर गोसेवा कर रही है. भाजपा को इसमें भी पीड़ा हो रही है, भाजपा गोठानों को बदनाम करने के लिए अभियान चला रही, जबकि गौठानों और गोधन न्याय योजना की तारीफ पूरे देश में हो रही. भाजपा को गौठान और गौशाला के बीच का मूल फर्क ही नहीं मालूम. गौठान छत्तीसगढ़ की वर्षों की पुरातन परंपरा है. हमारी सरकार ने गांवों के उसी गोठान को संवारने का काम किया है."
यह भी पढ़ें-