रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस नेताओं के घर पर छापे को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत भी मौजूद हैं.
भाजपा पर कांग्रेस का हमला : प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहन मरकाम ने ईडी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा है कि ''प्रदेश में ईडी ने 3010 छापा मारे है.अडाणी घोटाले मामले की जांच क्यों नहीं कर हैं. अन्य दलों के छापों के आंकड़े भी पेश किये.'' इस दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि ''भाजपा कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह डर चुकी है. राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. सोनिया गांधी को बुलाया गया. ये किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं. रायपुर में ऐतिहासिक अधिवेशन होने जा रहा है जिससे ये डर गए हैं, रेड से हम डरने वाले नहीं हैं. अडाणी ने देश को नीचा सिखाया है. कांग्रेस ने सवाल किया जिसका जवाब अब तक नहीं दिया गया.''