रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश ,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित समिति के सदस्य मौजूद थे. इस समिति में 74 सदस्य हैं. जिसमें से आज की बैठक में 51 सदस्य सम्मिलित हुए. इस मीटिंग में यह फैसला हुआ कि कांग्रेस राज्य में भरोसा यात्रा निकालेगी.
ब्लॉक स्तर में होगा सरकार के कामकाज का प्रसार : प्रदेश चुनाव समिति अभियान के अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा " बैठक में सभी ने बहुत अच्छे सुझाव भी दिए. हम लोगों ने सुझाव के आधार पर निर्णय किया कि हम जिला स्तर पर भी चुनाव अभियान संबंधित बैठक करेंगे. जिसमें सभी समाज के सभी वरिष्ठ हमारे लोग होंगे. इसको हम जिला स्तर तक पहुंचाएंगे. साथ ही साथ प्रदेश स्तरीय जो समिति है उन सब पर निगरानी रखेगी.
Congress Bharosa Yatra In CG : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के जवाब में कांग्रेस निकालेगी भरोसा यात्रा,गांधी जयंती से होगी शुुरुआत - congress bharosa yatra in cg
Congress Bharosa Yatra In CG छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा निकाली है.जिसके जवाब में कांग्रेस 2 अक्टूबर से प्रदेश में भरोसा यात्रा निकालेगी. जिसका मकसद सरकार के पांच साल के कामकाज को जनता तक पहुंचाना होगा. इस यात्रा से पहले चुनाव अभियान समिति की बैठक रायपुर में हुई. Chhattisgarh Election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 26, 2023, 9:52 PM IST
|Updated : Sep 27, 2023, 8:21 PM IST
''हमारा सबसे पहला पहला कार्यक्रम 2 अक्टूबर का है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सभी क्षेत्रों में यात्रा शुरू करेंगे. यह भरोसा यात्रा होगी. जिसमें हमारे सरकार के काम काज का प्रचार प्रसार किया जाएगा. हम लोग अपने काम के बल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.'' चरणदास महंत,अध्यक्ष,चुनाव समिति अभियान
हम लोगों ने बेहतर काम किया है. हमें भाजपा के लोगों को तो दिखाना है. लेकिन वह हमारे चुनाव समिति अभियान के प्रचार का मुद्दा नहीं है. बल्कि हमारे जो काम हैं. 5 साल में वह पूरे भारत में प्रचार हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में जो काम हुआ है. आगामी दिनों में सोनिया गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास की संभावनाओं पर डॉ चरणदास महंत ने कहा कि हमने भी निवेदन किया, मुख्यमंत्री ने भी निवेदन किया है. वह समय निकालेंगी और यहां आने का प्रयास करेंगी.