रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्ता बचाने की होड़ और सत्ता पाने की कवायद अब यात्रा और महोत्सव की शक्ल लेती जा (Congress Azadi Gaurav Yatra) रही है. छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की जंग में बीजेपी और कांग्रेस दोनों कूद चुकी है. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपने अपने तरीके से महोत्सव और गौरव यात्रा का आयोजन कर ( Congress start azadi ki gaurav yatra) रही है. शनिवार को रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक (response to BJP Amrit Mahotsav) हुई. इस मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने हिस्सा लिया. इसके अलावा प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का समेत अन्य पदाधिकारी शामिल (BJP Amrit Mahotsav Congress start azadi ki gaurav yatra) हुए.
कांग्रेस निकालेगी आजादी की गौरव यात्रा: इस बौठक में कांग्रेस ने तय किया कि वह 9 अगस्त से छत्तीसगढ़ में आजादी की गौरव यात्रा निकालेगी (pride of independence). आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने यह फैसला लिया है. यह यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 75 किलोमीटर की होगी. इसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.