New Parliament Building Inauguration: संसद भवन के लोकार्पण पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला
नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने पीएम मोदी को अहंकारी बताते हुए इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया है.
कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला
By
Published : May 27, 2023, 5:59 PM IST
रायपुर : संसद भवन का लोकार्पण 28 मई को होने वाला है.लेकिन इससे पहले पूरे देश में कांग्रेस ने इसका उद्घाटन राष्ट्रपति को हाथों कराए जाने का माहौल बनाया है.इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद शर्मा ने रायपुर में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.इस दौरान प्रमोद शर्मा ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
मोदी के 9 साल की सरकार पर हमला :कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने कहा कि '' मोदी सरकार को नौ साल पूरे होने वाले हैं.रविवार को भारत के संविधान का जहां निर्माण होगा,जहां से सदन की कार्यवाही चलेगी,उस संसद का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री जी करेंगे. ये बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के उस सपने का अपमान होगा. जिसमें सदन का मुखिया जो संविधान का मुखिया होता है. जिसे हम फर्स्ट सिटीजन ऑफ कंट्री कहते हैं, जिसे हम फर्स्ट सिटीजन ऑफ नेशन कहते हैं. हमारे बार-बार अनुरोध करने के बावजूद प्रधानमंत्री ने महामहिम राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन नहीं करा रहे हैं. हमारे लिए तो वह आदरणीय हैं वह आदिवासी हैं महिला है, और यह बात इस देश का दुर्भाग्य है."
पीएम मोदी को कांग्रेस ने बताया अहंकारी : कांग्रेस के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलावा किसी दूसरे को श्रेय नहीं देना चाहते.पीएम मोदी को अपनी फोटो और फ्रेम में कोई दूसरा पसंद नहीं आता.पत्थर में किसी और का नाम आ जाए उसे अपनी तौहीन मानते हैं.वहीं विधानसभा के भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा में संविधान नहीं बना करते.विधानसभा के अपने अधिकार हैं.लेकिन संविधान बनाने का अधिकार सिर्फ संसद को है.और संविधान का मुखिया सिर्फ राष्ट्रपति होता है. इस दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्र सरकार से नौ सवाल भी पूछे हैं. नौ सवालों पर आधारित किताब 9 साल, 9 सवाल का विमोचन किया गया.