रायपुर:छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने दोनों उम्मीदवार के नाम जारी कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी को कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किया है.
छत्तीसगढ़ से फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार - फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के दो उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. ये दोनों उम्मीदवार के.टी. एस. तुलसी और फूलो देवी नेताम हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में ही हैं. बताया जा रहा है, सीएम बघेल बुधवार को ही कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को उम्मीदवारों की सूची सौंपी थी. उसी के आधार पर आज कांग्रेस ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं.
बता दें, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए दो सीटें खाली हो रही थी, इसमें एक कांग्रेस के मोतीलाल वोरा और एक बीजेपी के रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विधानसभा में विधायकों की संख्या ज्यादा के बल पर कांग्रेस ने यहां से दो उम्मीदवार उतारने की फैसला लिया है.