रायपुरः चुनावी घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए कांग्रेस शासित राज्यों में पार्टी ने घोषणापत्र क्रियान्वयन कमेटी का गठन किया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब और पुडुचेरी के लिए ये कमेटी बनाई गई है.
घोषणा पत्र के उचित क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद इन कमेटियों का गठन हुआ है.
पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 17 IAS ऑफिसर्स को मिली नई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के लिए बनी कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और रणदीप सुरेजवाला को शामिल किया गया है. वहीं राजस्थान के घोषणा पत्र पर अमल कराने के लिए बनाई गई कमेटी प्रमुख में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हैं.
पढ़ेंः-राजनीतिक द्वेश के कारण CAA का विरोध कर रही कांग्रेस : केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह
बता दें कांग्रेस शासित राज्यों में नेताओं के बीच बेहतर तालमेल के लिए पार्टी ने समन्वय समिति भी बनाई है.