छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथरस में हुई घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ में 3 दिन के आंदोलन का कांग्रेस ने किया ऐलान - शिव कुमार डहरिया

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से हुई गैंगरेप की वारदात को लेकर छत्तीसगढ़ में आक्रोश दिख रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया ने घटना के विरोध में प्रदेश में 3 दिन दिवसीय आंदोलन करने का निर्णय लिया है. शिव कुमार डहरिया के निवास में बैठक के बाद निर्णय लिया है.

Congress announced 3 day agitation for protest against Hathras incident
छत्तीसगढ़ में 3 दिन के आंदोलन का कांग्रेस ने किया ऐलान

By

Published : Oct 1, 2020, 8:03 PM IST

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया की अध्यक्षता में उनके सरकारी निवास में गुरुवार को बैठक रखी गई. बैठक में उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से हुई गैंगरेप और हत्या की वारदात संबंध में चर्चा की गई है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ में 3 दिन के आंदोलन का कांग्रेस ने किया ऐलान

बता दें कि बैठक के दौरान प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत 5 अक्टूबर को जिला स्तर पर कांग्रेस और अनुसूचित जाति और जनजाति के सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही 6 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर और 7 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. ज्ञापन के जरिए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी.

पढ़ें:रेप नहीं चोट से गई पीड़िता की जान, साजिश की होगी जांच : एडीजी

बैठक के बाद धरना प्रदर्शन और 3 स्तरीय आंदोलन का निर्णय लिया गया है. इस बात की जानकारी नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने दी है. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा भी की है. बात दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर देश भर में आक्रोश है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस का बयान

हाथरस मामले पर उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पीड़िता की मौत गले में चोट लगने के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के दिल्ली में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह सामने आया है. यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को दंडित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details