रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में भी सियासत गरमाई हुई है. DRDO की 2DG दवाई को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने आ गया है. 2DG को बनाने का श्रेय छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. इसपर कांग्रेस ने की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि यह कोई नई दवा नहीं है. इस दवा का पेटेंट 28 फरवरी 2003 को करवाया गया था. साल 2004 में इसे डॉ रेड्डी लेबोटरी को दिया जा चुका है. लिहाजा भाजपा नेता झूठा ढिंढोरा पीटना बंद करें.
बनारस के अस्थाई कोविड अस्पताल 120 मरीजों की मौत पर घेरा
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र बनारस में स्थाई कोविड अस्पताल में हुई मौतों पर निशाना साधा है. विकास तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में DRDO की ओर से संचालित अस्थाई कोविड अस्पताल में 320 मरीज भर्ती हैं. वहां 120 मरीजों की मौत हो चुकी है. डॉ. रमन सिंह बताएंगे कि क्या 2DG दवा का उपयोग इन मरीजों में किया गया था. इन सभी मौतों का श्रेय क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे.