रायपुर :छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सीट जून 2022 में खाली हो जाएगी. इसको लेकर अभी से छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ कांग्रेस खेमा अपने चहेतों को तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपने चहेते की उम्मीदवारी का दावा कर रही है. लेकिन कहीं-न-कहीं उम्मीदवारी के मुद्दे पर दोनों पार्टियों के सुर एक हैं. दोनों ही पार्टियां छत्तीसगढ़ में स्थानीय उम्मीदवार को ही प्राथमिकता देना चाह रही हैं. बात अगर सीएम की करें तो भूपेश बघेल भी प्रदेश में स्थानीय उम्मीदवार को ही राज्यसभा भेजना चाहते हैं. वहीं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी स्थानीय उम्मीदवार को ही तरजीह देने के पक्ष में हैं.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में स्थानीय को प्राथमिकता, बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना
केटीएस तुलसी बाहर के सदस्य
वर्तमान में राज्यसभा सीट पर कांग्रेस के केटीएस तुलसी सदस्य हैं. वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और देश के पूर्व अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल रह चुके हैं. लेकिन वे छत्तीसगढ़ के नहीं हैं. बावजूद इसके कांग्रेस ने उन्हें छत्तीसगढ़ कोटे की राज्यसभा सीट से सदस्य बनाया है. इसके पहले मोहसिना किदवई को कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा था, वह भी छत्तीसगढ़ की नहीं थीं.
राज्यसभा की 2 सीटें होने वाली हैं खाली
छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें खाली हो जाएंगी. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा से रामविचार नेताम राज्यसभा सांसद हैं, वहीं कांग्रेस से छाया वर्मा को राज्यसभा सदस्य बनाया गया था.
अब तक 5 में से 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा
छत्तीसगढ़ बनने के बाद 15 साल तक बहुमत के आधार पर प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है और 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद सियासी समीकरण बदल गया है. वोटों की गणित के आधार पर इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत करीब-करीब तय मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें:कुलपति की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में राजभवन और सरकार के बीच रस्साकशी
विधानसभा चुनाव में बंपर जीत का मिला था फायदा
विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत का फायदा कांग्रेस को पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान भी मिला है. जब केटीएस तुलसी और फूलों देवी नेताम को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया. इस बार भी कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है.
राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव महज रहेगी औपचारिकता
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. फिलहाल कांग्रेस के पास 70 विधायक हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर कांग्रेस की निर्विरोध जीत लगभग तय है. क्योंकि बीजेपी के 14, जोगी कांग्रेस के 3 और बसपा के 2 विधायक मिलाकर भी 31 की संख्या तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यानी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा का चुनाव पिछली बार की तरह इस बार भी महज औपचारिकता ही रहेगा.
...तो इसलिए उठा स्थानीय राज्यसभा सदस्य बनाने का मुद्दा
हाल ही में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को लेकर उठे विवाद के बाद स्थानीय का मुद्दा गरमा गया है. कांग्रेस सहित खुद मुख्यमंत्री ने इस विश्वविद्यालय के लिए स्थानीय कुलपति नियुक्त करने की मांग राज्यपाल से की थी. इसके बाद राज्यपाल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के लिए स्थानीय कुलपति की नियुक्ति की.