छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का रमन सरकार पर आरोप, डेढ़ करोड़ के प्रोजेक्ट के उद्घाटन में खर्च किए थे 59 लाख रुपए - फिजूल खर्ची

कांग्रेस लगातार पूर्व की रमन सिंह सरकार पर आरोप लगाती रही है. कांग्रेस ने अब एक बार फिर पूर्व की बीजेपी सरकार पर फिजूल खर्ची करने और सरकारी खजाने को खाली करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस का रमन सरकार पर आरोप

By

Published : May 31, 2019, 8:40 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने छह महीने का समय बीत चुका है, इस बीच कांग्रेस लगातार पूर्व की रमन सिंह सरकार पर आरोप लगाती रही है. कांग्रेस ने अब एक बार फिर पूर्व की बीजेपी सरकार पर फिजूल खर्ची करने और सरकारी खजाने को खाली करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि छोटे प्रोजक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में भी बीजेपी लाखों का खर्च कर दिया करती थी.

कांग्रेस का रमन सरकार पर आरोप

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है राजनांदगांव जिले के बोरी में बनाए गए 33/11 केवी उपकेंद्र के लोकार्पण में 59 लाख रुपये फूंक दिए गए. जबकि ये प्रोजेक्ट ही 1.5 करोड़ का था. यानि प्रोजेक्ट के कुल बजट की एक तिहाई से ज्यादा राशि केवल उद्घाटन समारोह में खर्च कर दिए गए.

प्रवक्ता सुशील आनंद ने इस सब स्टेशन के लोकार्पण के खर्च का पूरा ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि राजनांदगांव जिले में इस सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सांसद बेटे अभिषेक सिंह के आतिथ्य में गाड़ियों में लाखों रुपये के डीजल भरवाए गए, ये कार्यक्रम करीब एक घंटे का था.

डीजल का भुगतान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के खाते से किया गया. जिले के खाद्य अधिकारी, डीएएफओ, फूड कंट्रोलर जैसे अधिकारियों के नाम से जारी लगभग 10 लाख रुपये के डीजल बिल का भुगतान बिजली कंपनी के खाते से किया गया. राजनांदगांव के बसंतपुर स्थिति तीर्थ फ्यूल को 3.05 लाख रुपये, सीटी फ्यूल मठपारा को 3.90 लाख, दवे एंड कंपनी दुर्ग को 1.23 लाख, राजनांदगांव में पदुमतरा के अशोक फ्यूल को 1.53 लाख रुपये और छुरिया के भैयाजी फ्यूल को 70 हजार रुपए का भुगतान किया गया.

वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लोकार्पण समारोह की आड़ में रमन सिंह और अभिषेक ने स्वयं का प्रचार-प्रसार किया. भारी भरकम वॉटर प्रूफ पंडाल और विशालकाय मंच के लिए करीब 43 लाख रुपये खर्च किए गए. इसमें एक नहीं तीन-तीन टेंट हाऊस को काम देकर भुगतान किया गया. इसके अलावा भी पूरे कार्यक्रम के संचालन के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details