रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस ने रायपुर ग्रामीण जिला कमेटी का नव संकल्प शिविर का आयोजन किया. इस संकल्प शिविर में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेंद्र साहू सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. इस संकल्प शिविर के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस ने बीजेपी पर महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की छवि को धूमिल करने का आरोप (Congress accuses BJP of tarnishing image of Mahatma Gandhi) लगाया.
धनेंद्र साहू ने बीजेपी पर बोला हमला:चिंतन शिविर के दौरान उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि एक समय था जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो आज इनसे क्या डरेंगे. उन्होंने कहा कि "देश के लिए महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर ( image of Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru) दिया. सबसे लंबे समय तक यह दोनों जेल में रहे इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन आज इनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से इन दोनों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है".