छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: जी का जंजाल बना एक्सप्रेस-वे, पहली बारिश में ही खुल गई पोल - कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय

राजधानी रायपुर के सड़कों के धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसे लेकर कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. साथ ही विधायक विकास ने सरकार से सड़क निर्माण में जांच की मांग की है.

congress-accuses-bjp-of-corruption-in-expressway-construction-in-raipur
रायपुर का एक्सप्रेस-वे की हालत

By

Published : Jul 12, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 11:09 PM IST

रायपुर: राजधानी में एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा ढहने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले को लेकर सरकार ने जहां एक ओर जांच कमेटी गठित कर दी थी, तो वहीं दूसरी ओर इस एक्सप्रेस-वे को जगह-जगह तोड़कर नए सिरे से बनाने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन अब राजधानी रायपुर के सड़कों के धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसे लेकर कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

जी का जंजाल बना एक्सप्रेस-वे
रायपुर के अग्रसेन चौक, जनता कॉलोनी, कोटा मुख्य मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय नगर, मारुति लाइफस्टाइल, हीरापुर, टाटीबंध सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कें खस्ताहाल हो गई है, जिसकी वजह से बारिश के मौसम में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. हालांकि इससे निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है. इन गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है.
एक्सप्रेस-वे बना जी का जंजाल

राहगीरों को अवागमन में न हो परेशानी

राजधानी के अग्रसेन चौक इलाके की सड़क खस्ताहाल हो गई है, जिसे देखते हुए गड्ढे को भरने का काम किया जा रहा है. इस बीच रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे स्थानीय समेत राहगीरों को अवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो.

धंस गई सड़क

विकास उपाध्याय ने राजेश मूणत पर लगाया आरोप
इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि सड़कों के नीचे सिर्फ मट्टी भरी हुई है, जिसकी वजह से सड़कें धंस रही हैं. उपाधयाय ने कहा कि रायपुर पश्चिम के विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे राजेश मूणत ने इन सड़कों का निर्माण कराया था, जिसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जांच की उपाध्याय ने राज्य सरकार से मांग की है. अब देखने वाली बात है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा निर्मित सड़क की जांच को लेकर राज्य सरकार क्या निर्णय लेती है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details