Mallikarjun Kharge Visit : मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर सस्पेंस बरकरार, तय नहीं हो पाई तारीख, बीजेपी ने ली चुटकी - सीएम भूपेश बघेल
Mallikarjun Kharge Visit कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आ सकते हैं.जिसमें वे चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी हैं.लेकिन अभी तक मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से दौरे की स्वीकृति नहीं मिली है.वहीं बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर असमंजस की स्थिति
By
Published : Aug 2, 2023, 8:09 PM IST
मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर असमंजस की स्थिति,बीजेपी ने ली चुटकी
रायपुर :छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा प्रस्तावित था.जिसकी पुष्टि अभी तक कांग्रेस कमेटी ने नहीं की है. सीएम भूपेश बघेल ने भी अभी तक मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर कोई पुख्ता बात नहीं की है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी के प्रदेशाध्य़क्ष अरुण साव के मुताबिक कांग्रेस पर प्रदेश की जनता ने भरोसा करना छोड़ दिया है.इसलिए आज कांग्रेस को भरोसे का सम्मेलन करना पड़ रहा है.
कब आ सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे : आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अगस्त माह में छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम है. उनके आगमन की संभावना को देखते हुए पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. सीएम भूपेश की माने तो कांग्रेस के जांजगीर चांपा में होने वाले कार्यक्रम में खड़गे आ सकते हैं.इसी कार्यक्रम में कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेगी.लेकिन अभी तक इस बारे में तारीख तय नहीं हो सकी है.
अभी उनके आने की तारीख तय नहीं हुई है. क्योंकि 11 अगस्त तक लोकसभा चलेगा. हो सकता है इसलिए वे उस दिन नही आ सकेंगे. लेकिन 12 और 13 तारीख को हो सकता है आने की स्वीकृति देंगे.जांजगीर विधानसभा का कार्यक्रम रहेगा. -भूपेश बघेल,सीएम छग
मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर जहां कांग्रेस ने तैयारियां शुरु की है.वहीं तारीख तय नहीं होने पर बीजेपी ने बयान दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य की कांग्रेस सरकार को ठगने और धोखा देने वाला बताया है.
छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोग इस सरकार पर अब भरोसा करना छोड़ दिए हैं.कांग्रेस पार्टी के सामने छत्तीसगढ़ में भरोसे का संकट पैदा हो गया है. इसलिए कांग्रेस पार्टी को भरोसे का सम्मेलन करना पड़ रहा है. पर छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना मन बना लिया है. तय कर लिया है राज्य की इस कांग्रेस सरकार से छुटकारा पाने का . -अरुण साव,प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी
जांजगीर चांपा से ही चुनावी अभियान की शुरुआत क्यों : आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले की ज्यादातर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह अविभाजित जांजगीर जिले की छह में से सिर्फ 2 सीट पर कांग्रेस विधायक हैं. बाकी की 2 सीट पर बीजेपी और 2 सीटों पर बसपा के विधायक हैं. माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग का समर्थन हासिल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की यहां एक बड़ी सभा आयोजित होगी.जिसकी तैयारियों में कांग्रेस जुटी है.
पहले भी दौरा हो चुका है रद्द :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 21 मई को भी छत्तीसगढ़ आने वाले थे. जहां वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने वाले थे. लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि खड़के छत्तीसगढ़ प्रवास पर जल्द आएंगे. अब एक बार फिर मल्लिकार्जुन खड़गे की छत्तीसगढ़ आने की तैयारियां की जा रही है.लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं है.